न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,10 अगस्त कोविड-19 की वजह से जहां स्कूल,कॉलेज की जिंदगी थम सी गई है । वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो घर में बैठे कुछ नया कर गुजरने का साहस भी रखते हैं ऐसा ही कुछ नया ओर अनोखा द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज के वाणिज्य विभाग की छात्रा नितिक्षा ने किया जिसने कुछ पुराने पड़े अखबारों और गत्ते के टुकड़ों को उठाकर एक नवीन कृति का निर्माण कर दिया जो कि बेहद खूबसूरत और आकर्षक है।पुराने पड़े अखबार और कुछ रंगीन चार्ट की सहायता से नितिक्षा में एक यूनिक सा फोटो फ्रेम कॉलेज को भेंट स्वरूप दिया ।इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा नितिक्षा को 1100 ₹ का कैश प्राइज भी दिया गया । कॉलेज के प्रधान श्री सोम सचदेवा जी ने कहा कि हमें गर्व है ऐसे प्रतिभावान छात्रा को पाकर नितिक्षा के द्वारा बनाए गए रंग बिरंगे कागज के फूलों से बने फोटो फ्रेम में उन्हें जीवन के प्रति साकारात्मक ऊर्जा का संचार प्रतीत होता है। विपिन अग्रवाल जी ने कहा कि इस तरह की प्रतिभा को बाहर लेकर आने में बच्चों के शिक्षकों का भी विशेष महत्व है। और पोरस चौधरी जी ने कहा कि भविष्य में भी कॉलेज में विशेष रुप से ध्यान दिया जाएगा कि विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को एक विशेष मंच प्रदान कर सकें। कॉलेज के प्रधानाचार्य महोदय डॉक्टर अरुण पुनियानी जी ने नितिक्षा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप भविष्य में खूब तरक्की करो एवं आशीर्वाद स्वरुप उसे इनाम भी दिया । नितिक्षा कॉलेज में कार्यरत एक कर्मचारी कृष्ण सैनी जी की पुत्री है । अभावग्रस्त जीवन होना किसी की प्रतिभा को नहीं छुपा सकता ।कृष्ण सैनी जी ने कॉलेज के प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य महोदय का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के इस युग में भी सोम सचदेवा जी विपिन अग्रवाल जी जैसे व्यक्तित्व हैं जो कि मानवीय मूल्यों को विशेष महत्व देते हैं और हमारे जैसे साधारण व्यक्ति के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं और कहा कि मैं दिल से इन सब का धन्यवाद करता हूं और दो पंक्तियों के साथ अपनी बात को समाप्त किया,, मैनेजमेंट के प्रयासों से हमने राहों को नापना सीखा है,, हम जैसे पेड़ों को भी इन्होने बड़ी शिद्दत से सिंचा है,, तभी तो हमारे जैसो के हिस्से बगीचा है।।।।