किसानों की फसल समय अनुसार बिक चुकी है और उनके पैसे भी उनके खातों में आ चुके है
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र जजपा जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला ने कहा कोरोना वायरस से बचने के लिए हम सभी को जागरूक रहना होगा। लोगों की सेवा के लिए जजपा का कार्यकर्ता हर समय तत्पर पर खड़ा है। सभी मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें और सरकार के द्वारा जो भी गाइडलाइंस जारी की गई है उन सभी का पालन करे।
वे रविवार को पिपली पेराकीट में जिले के हल्का प्रधानों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी है तो जजपा के हेल्प लाइन नंबर 99914-52000 पर भी संपर्क कर सकते है। जजपा की टीम लोगों की सहायता के लिए हर समय तत्पर खड़ी है।
उनके द्वारा जिले की सभी मंडियों का दौरा किया गया और किसानों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं जाना है। इस दौरान किसानों ने कहा सरकार द्वारा समय पर फसल खरीदने और भुगतान करने पर सरकार का धन्यावाद किया है। इस मौक पर थानेसर हल्का प्रधान सुनील राणा, लाडवा हल्का प्रधान जोगध्यान, शाहबाद हल्का प्रधान जगबीर मोहढी, पूर्व हल्का प्रधान थानेसर होशियार किरमच आदि उपस्थित थे।