जीतेंद्र जीतू/न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को नि:शुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा ऐतिहासिक है। इससे आमजन को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के खिलाफ हर मोर्चे पर डटकर मुकाबला कर रही है।
मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा कर संवेंदनशीलता का परिचय दिया है। संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार को भी आगे आकर राज्य की आर्थिक मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी अस्पतालों को अलग-अलग दर पर वैक्सीन मिलना न्यायोचित नहीं हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर समान दर पर वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की है।