न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने पीजी परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पीजी परीक्षाएं 17 मई से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों/संस्थानों के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और संबद्ध कॉलेजों/संस्थानों में संचालित किए जाने वाले कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को अंतिम रूप दिया है।
परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह ने बताया कि परीक्षा किस मोड में होगी, यह परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी संस्थानों को सूचित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
17 मई से शुरू होने वाली पीजी परीक्षाएं
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह ने बताया कि 17 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं में एमए दर्शन चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी जूलॉजी व एमएससी फोरेंसिक साइंस चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी भूगोल चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर व एमटेक अप्लाइड जियोलॉजी चैथा, छठा व आठवां सेमेस्टर, एमएससी भौतिकी, एमकॉम, एमएससी पर्यावरण विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर, एमए हिंदी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि जारी की गई डेटशीट में एमसीए चतुर्थ व छठा सेमेस्टर, एमएससी साॅफ्टवेयर चतुर्थ सेमेस्टर, एमए एवं एमएससी माॅस कम्यूनिकेशन चतुर्थ सेमेस्टर, बीटेक प्रिंटिंग, ग्राफिक्स एंड पैकेजिंग चतुर्थ, छठे व आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बीए एलएलबी के चतुर्थ, छठे, आठवें व नौंवे सेमेस्टर, एमएससी बायोटेक्नालाजी चतुर्थ सेमेस्टर, एमए राजनीति विज्ञान, एमए डिफेंस स्टडीज, एमएससी बॉटनी, एमए पंजाबी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमए अंग्रेजी, एमपीईडी व एमए योगा चतुर्थ सेमेस्टर, एमटीटीएम, एमए फाइन आट्र्स व मास्टर ऑफ फाइन आट्र्स (एमएफए) द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी बायोकैमेस्ट्री चतुर्थ सेमेस्टर, एमए संस्कृत चतुर्थ सेमेस्टर, एमए लोक प्रशासन चतुर्थ सेमेस्टर, एमए मनोविज्ञान, एमएससी गृह विज्ञान, एमएससी सांख्यिकी, एमए सोशल वर्क, बीएड स्पेशल एजुकेशन व एमए एजुकेशन के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।