न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश गुरु पर्व को समर्पित विशेष समागम जिला भर में जारी है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की प्रधान बीबी जगीर कौर के मार्गदर्शन में यह समागम देशभर में करवाए जा रहे है। सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी एवं प्रसिद्ध गुरबाणी कथावाचक भाई मंगप्रीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समागम को लेकर संगत में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है। कोरोना महामारी को देखते हुए समागम के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोविड नियमों का भी दृढता से पालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार शाहबाद में विशेष धार्मिक समागम सजाया गया। इसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतरिम कमेटी सदस्य जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य तजिंद्र पाल सिंह लाडवा, एसजीपीसी के अतिरिक्त सचिव परमजीत सिंह सरोहा, सब ऑफिस कुरुक्षेत्र प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा और अंतरराष्ट्रीय गुरबाणी कथावाचक ज्ञानी साहिब सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। समागम में श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई सतिंद्रबीर सिंह ने रसमयी गुरबाणी कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर के ढाडी जत्था भाई हरपाल सिंह दंड ने जोशिले अंदाज में गुरु इतिहास पर प्रकाश डाला। धर्म प्रचार कमेटी के प्रचारक भाई सतनाम सिंह ने गुरु साहिब के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा की। गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी भाई अमरजीत सिंह और स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों ने भी समागम में हाजिरी भरी। आई हुई संगत के लिए गुरु के लंगर की विशेष रूप से व्यवस्था की गई। भाई मंगप्रीत सिंह ने बताया कि इससे पहले गांव किशनगढ़, गुरुद्वारा साहिब गांव कलसानी, गुरुद्वारा सिंह सभा प्रेम नगर और गुरुद्वारा बाबा कर्म सिंह जी गांव मद्दीपुर में भी ऐसे गुरमत समागम करवाए जा चुके है।
सिख मिशन हरियाणा की ओर से सभी वक्ताओं और आए हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न और सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई सुखचैन सिंह, कुलवंत सिंह चावला, प्रवक्ता भगवंत सिंह, अरविंद्र सिंह सेठी, दलजीत कौर, सतिंद्र कौर, राजिंद्र कौर कालडा, गुरिंद्र पाल सिंह, इंद्रजीत सिंह कोहली, मलकिन्द्र सिंह पंजरथ, परविंद्र सिंह, परमजीत सिंह, परमिंद्र सिंह मसकीन, दलजीत सिंह सहित संगत मौजूद रही।