ऑनलाइन योग साधना शिविर के प्रति साधकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। 26 अप्रैल, भारतीय योग संस्थान (पंजी.), रोहिणी, दिल्ली की हरियाणा प्रांत इकाई द्वारा 25 अप्रैल से प्रतिदिन 2 घंटे के लिए पूरे हरियाणा प्रांत के साधकों के लिए लगाए जा रहे नि:शुल्क ऑनलाइन योग साधना शिविर के बारे में साधकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। यद्यपि कुछ साधक ऑफलाइन योग साधना करने के पक्षधर हैं परंतु अधिकतर योग साधक व अधिकारी इन ऑनलाइन योग साधना शिविरों को आज की आवश्यकता बताते हुए बहुत उपयोगी मान रहे हैं। जिस प्रकार की प्रारंभिक सूक्ष्म क्रियाएं, योगासन, प्राणायाम व ध्यान साधना सहित सभी यौगिक क्रियाएं इस शिविर में करवाई जा रही हैं वह कोरोना महामारी से बचाव के लिए बहुत कारगर हैं क्योंकि इनसे फेफड़े अच्छी मात्रा में फूलते हैं जिससे साधक की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अधिक बढ़ती है। साथ साथ कुंभक, त्रिबंध और विभिन्न मुद्राओं को भी साधक बहुत प्रभाव कारी मान रहे है।
शुद्धि क्रियाओं के बारे में भी साधकों में जागरूकता व उत्साह उल्लेखनीय रूप से बढ़ रहा है। साधक इन क्रियाओं का महत्व समझने लगे हैं तथा नित्य प्रतिदिन इन शुद्धि क्रियाओं को करने लगे हैं। अत: प्रदेश के प्रत्येक कोने से कुंजल, रबड़ नेति, सूत्र नेति, जलनेति, नेत्र शुद्धि इत्यादि शुद्धि क्रियाएं करवाए जाने की डिमांड लगातार आ रही है। संस्थान सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर साधकों के लिए शुद्धि क्रियाओं का आयोजन भी कर रहा है। अपने ऑफलाइन योग साधना केंद्रों पर भी संस्थान द्वारा सरकारी कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए योग साधना करवाई जाती है।
उल्लेखनीय है कि संस्थान की प्रांतीय इकाई द्वारा पूरे हरियाणा में नि:शुल्क ऑनलाइन योग साधना शिविर लगाने का प्रभार अपने सभी 11 प्रांतीय अधिकारियों को सौंपा हुआ है। संस्थान की हरियाणा इकाई के प्रधान ओम प्रकाश, संरक्षक राज किशन सैनी, वरिष्ठ उपप्रधान हरदीप सांगवान, उपप्रधान होशियार सिंह आर्य, मंत्री मानसिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार अरोड़ा, संगठन मंत्री रामपाल गोयल व मास्टर लिछमन दास, प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर व सह प्रवक्ता धर्मवीर सिंह दलाल तथा महिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या सुशीला सहित सभी प्रांतीय अधिकारी प्रांत के विभिन्न जिलों में पूरी तन्मयता से साधकों व अधिकारियों को नि:शुल्क ऑनलाइन योग साधना करवा रहे हैं।