प्रशासन को लिखा पत्र, 42 कमरे समेत खान-पान का पूरा खर्च उठाएगी धर्मशाला : अशोक अरोड़ा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए पंजाबी धर्मशाला की तरफ से जिला प्रशासन को पत्र लिखकर धर्मशाला में कोविड सेंटर बनाने की पेशकश की गई है। इससे पूर्व पंजाबी धर्मशाला में प्रधान व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई।
अशोक अरोड़ा ने बताया कि पंंजाबी धर्मशाला में 42 कमरे हैं जिसमें से 10 कमरे वातानुकुलित हैं, धर्मशाला के सभी कमरों को कोविड सैंटर बनाने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा है। धर्मशाला के सचिव पवन कुमार मिगलानी ने कहा कि पंजाबी धर्मशाला में एक हॉल और 42 कमरे हैं, जिनमें से 10 कमरे वातानुकूलित हैं।
ऐसे में यदि प्रशासन चाहे तो कोविड सैंटर बनाकर यहां कोरोना के मरीजों को भेज सकता है। धर्मशाला के पदाधिकारियों ने यह भी फैसला लिया है कि कोविड सैंटर में पहुंंचने वाले मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं जिसमें भोजन, चाय आदि भी धर्मशाला द्वारा ही प्रदान की जाएंगी।
पंजाबी धर्मशाला के प्रधान व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी का आज विकराल रूप देखने को मिल रहा है। देश में जब भी कोई संकट आया है, सभी राजनैतिक दलों व सभी धर्मों के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए देश की संभाल की है। अब भी देश पर कोरोना रूपि संकट आया है। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम सब एकजुट होकर इस आपदा से निपटें।
अरोड़ा ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए बचाव ही उपाय है। इसलिए आमजन को चाहिए कि वे बिना किसी काम के घरों से न निकलें व आवश्यक काम होने पर मास्क का प्रयोग करें। बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें।