कोविड की आपातकालीन स्थिति से कारगर ढंग से निपटने के उद्देश्य से लिया फैसला
न्यूज डेक्स पंजाब
चंडीगढ़। राज्य भर में कोविड-19 की आपातकालीन स्थिति के साथ प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पंजाब मंत्रीमंडल ने पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल और अमृतसर के गुरू नानक देव अस्पताल में स्टाफ नर्सों के 473 पदों की भर्ती करन की इजाज़त दे दी है। यह पद अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के दायरे से निकाल कर बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी, फरीदकोट के द्वारा मैरिट के आधार पर लिखित परीक्षा के द्वारा भरी जाएंगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि नई भर्ती स्टाफ नर्सों को वित्त विभाग द्वारा प्रवानित किया जा चुका 29,200 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।जि़क्रयोग्य है कि चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के कामकाज में और अधिक कुशलता लाने के लिए राज्य सरकार की पुनर्गठन योजना के अंतर्गत यह पद सृजित किए गए हैं।