कुरुक्षेत्र 11 अगस्त राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सिटी मिशन मैनेजमेंट यूनिट की तरफ से नगर परिषद थानेसर, नगर पालिका शाहबाद, लाडवा, पिहोवा में मास्क व चालान फ्री डे के रुप में मनाया गया। इस दौरान लोगों को 340 मास्क भी वितरित किए गए। नगर परिषद थानेसर के कार्यकारी अधिकारी बीएन भारती, सोशल मोबालाईजेशन विशेषज्ञ रानी शर्मा, विशेषज्ञ मुकेश शर्मा, एनयूएलएम के स्टाफ द्वारा उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा के आदेशानुसार मंगलवार को बिना मास्क वाले राहगिरों, आमजन, दुकानदारों, वाहन चालकों, नगर पालिका बाजार, ग्राहकों, कृष्णा गेट, छोटा बाजार थानेसर में स्वयं सहायता समुह द्वारा बनाए गए कुल 340 मास्क वितरित किए गए और लोगों से अनुरोध किया गया कि सोशल डिस्टैंस के नियमों की सख्ती से पालना करे और घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क लगाए।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ने मनाया चालान फ्री डे, बांटे मास्क
24