न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,11 अगस्त। जिला लघु सचिवालय के समक्ष 1983 पीटीआई व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति ने 58 वें दिन धरना जारी रखा। इस मौके पर बलजिंदर सिंह, रामकुमार, नीरज और सुभाष भूख हड़ताल पर बैठे। रणधीर सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को शारीरिक शिक्षकों के धरने पर भाजपा महिला नेता और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या शंकतुला शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि वो आप लोगों की आवाज को सरकार तक पहुचाने का कार्य करेंगी।शारीरिक शिक्षकों ने रोष जताते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। शारिरीक शिक्षकों के धरने पर समर्थन देने के लिए सर्व कर्मचारी महासंघ, रोडवेज डिपो यूनियन के प्रधान बलवंत सिंह देशवाल, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, आंगनवाड़ी वर्कर्स, हेमसा, पुरानी पैंशन बहाली संघ से नरेश फुले व अन्य संगठनों ने मिलकर धरने पर समर्थन दिया। इस अवसर पर अनिल मोर,रमन,नरेंद्र, कर्मबीर राणा, श्याम सुंदर, मनोज पांचाल, जोगिंदर राणा, प्रवीण, सतबीर, हरप्रताप, राजेश, सुषमा, कमला, उषा,प्रवीण कुमारी, नीलम, सीमा आदि उपस्थित रहे।