परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियां समय रहते पूरी करे अधिकारी, रहेगी पैनी निगाहे, सेंटर किये जाएंगे सेनिटाईज
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,11अगस्त। उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल शर्मा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे से लेकर 2 बजकर 15 मिनट तक पीटीआई के पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा परीक्षा को नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। इसके साथ-साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्र को परीक्षा से पहले सेनिटाईजेशन करना भी सुनिश्चित किया जाए।
एसडीएम कपिल शर्मा मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में पीटीआई के पद की परीक्षा को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्यों व प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र पर सभी तैयारियां समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करेंगे, किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए तथा पुलिस विभाग सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध करना और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का भी सुचारु से संचालन कराना सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र में इस परीक्षा के लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 100 परीक्षार्थियों सहित कुल 2 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ 2 परीक्षा केंद्रों को रिजर्व भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे और परीक्षार्थी को एचएसएससी द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही परीक्षा देनी होगी व प्रत्येक परीक्षार्थी व पर्यवेक्षक को कोविड-19 की गाईडलाइंस की पालना करना भी सुनिश्चित करना होगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सदस्य नीलम अवस्थी ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र में परीक्षा के लिए बनाए गए 20 परीक्षा केन्द्रों दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक ही प्रवेश करने दिया जाएगा। निर्धारित समयावधि के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान परीक्षार्थी के पास एडमिट कार्ड व वैध पहचान पत्र का होना जरुरी है। एडमिट कार्ड के अलावा किसी अन्य चीज को परीक्षा केन्द्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस मौके परी नगराधीश विरेन्द्र सिंह ढुल, डीईओ अरुण आश्री सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रिंसीपल आदि मौजूद थे।