न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 14 राज्यों में 162 पीएसए आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए करीब 202 करोड़ रुपए की राशि पीएम केयर फंड से जारी की है। यह राशि केन्द्र सरकार द्वारा 21 अक्टूबर 2020 को जारी की गई है। सरकार का लगातार प्रयास है कि आक्सीजन की किसी भी राज्य में दिक्कत नहीं आने दी जाए।
सांसद नायब सिंह सैनी ने बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 28 मार्च 2020 कोरोना वायरस की वजह से देश में पहला लॉकडाउन लगा, इसके चार दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक घोषणा की कि पीएम केयर फंड (प्राईम मिनीस्टर सिटीजन अस्सिटेंस एंड रिलीफ इन एमरजेंसी सिचुऐशन फंड) नाम दिया।
इस फंड में देश की जनता ने भरपूर सहयोग दिया और पहले 4 दिन में ही 3076 करोड़ रुपए का योगदान दिया। इस ऐलान से 1 साल 29 दिन बाद कोरोना वायरस की एक ओर लहर ने तबाही मचा दी है। आज पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जुझ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार ने 21 अक्टूबर 2020 को 14 राज्यों में 162 पीएसए आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए करीब 202 करोड़ रुपए पीएम केयर फंड से आंवटित किए।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दो महीने मई और जून तक 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को 5 किलो अनाज देने के निर्णय लिया है। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान दिन प्रतिदिन सार्थक कदम उठाए गए है, वो सराहनीय है। पीएम
फंड से देश के 551 सार्वजनिक अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का भारत सरकार का यह फैसला पूरे देश में निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम दवाई भी, कड़ाई भी मंत्र को आत्मसात करते हुए कोविड प्रोटोकाल का पालन करे, वैक्सीन लगवाएं तथा अफवाहों से बचें। कोरोना की लड़ाई में शामिल योद्धाओं का सहयोग एवं सम्मान करें। कोरोना की लड़ाई के लिए आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं ऑक्सीजन इत्यादि का अनावश्यक भंडारण न करे।