संकट की इस घड़ी में मानवता की मदद करना सबसे बड़ी सेवा:बजाज
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। वैश्विक महामारी कोरोना से आमजन को बचाने हेतु जहां केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार कारगर कदम उठा रही हैं, वहीं कुरुक्षेत्र का होटल सैफरॉन भी कोरोना संक्रमितों की मदद हेतु लगातार सक्रिय दिखाई दे रहा है। होटल प्रबंधकों आनंद बजाज, विजय बजाज, आर्यन बजाज, ईशान बजाज द्वारा होटल स्टाफ की सहायता से शहरभर में कोरोना संक्रमित लोगों को उनके घर तक भोजन की फ्री होम डिलीवरी दी जा रही है। विशेष बात ये है कि कोरोना संक्रमितों हेतु शुद्ध शाकाहारी भोजन दोपहर और रात के समय मरीजों की आवश्यकता के अनुरूप भेजा जा रहा है।
होटल के प्रबंधक आनंद बजाज और विजय बजाज ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मानवता की सेवा करना ही सही मायनों में सबसे बड़ी सेवा है। उनका ये अभियान इस महामारी के खत्म होने तक लगातार जारी रहेगा। होटल प्रबंधक आर्यन बजाज और ईशान बजाज ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन कोरोना संक्रमित लोगों की 100 से अधिक ऐसी फोन कॉल आती है जो अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट भेजकर खाना मंगवा रहे है। ऐसे लोगों को उनके घर पर दोपहर 1 बजे और रात्रि 8 बजे प्रतिदिन अलग-अलग तरीके का खाना भेजा जा रहा है, जिसमें दाल, रोटी, चावल, दलिया, खिचड़ी आदि शामिल है।
उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की सेवा करके आत्मिक संतुष्टि प्राप्त हो रही है। उनके द्वारा शहर में ऐसे अनेक घरों में खाना भेजा जा रहा है, जहां घर में रहने वाले एक या दो ही सदस्य है और वे सभी कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में खाना भी नहीं बना पा रहे है, ऐसे लोगों को होटल की तरफ से खाने की होम डिलीवरी की जा रही है। उनके होटल का पूरा स्टाफ इस अभियान में दिन-रात जुटा हुआ है।