न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं स्प्रिंगर के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हो गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन इंजीनियरिंग एवं टेक्नालाजी एवं निदेशक यूआईईटी प्रोफेसर सीसी त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के नेतृत्व में इस कार्यशाला में टर्की, बांग्लादेश, इटली व अन्य देशों के साथ भारत के कोने-कोने से विभिन्न राज्यों से इमर्जेन्ट कॉन्वेरजिंग टेक्नालॉजीज और बॉयोमेडिकल सिस्टम के विषय से सम्बन्धित शोध पत्र पढ़े गए। दो दिवसीय आॅनलाइन इस कार्यशाला में देश और दुनिया के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, उद्योग जगत से बहुत-सी प्रतिक्रियाएं मिली।
इस कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. निखिल मारीवाला ने बताया की इस कार्यशाला के विभिन्न चरणों में 325 शोध पत्र प्रस्तुत किये गए। जिसमें से विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा समीक्षा करने के पश्चात् 60 शोध पत्रों को स्वीकार करके पंजीकृत किया गया जिसका अनुपात 18.4 प्रतिशत रहा। डॉ. मारीवाला ने बताया कि उपरोक्त शोध पत्र प्रकाशन के क्षेत्र में दुनिया की जानी मानी स्प्रिंगर कम्पनी द्वारा पुस्तक श्रृंखला ‘लेक्चरर नोट्स इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग’ में प्रकाशित किए जाएंगे जो इआई कांपेडेक्स और स्कोपस डेटाबेस द्वारा अनुक्रमित है। इस अवसर पर डॉ. सेलिया शाहनाज, डॉ. अहमद ए एलगर, डॉ. उतकु कोशे, काम्या खट्टर, डॉ. दीपक सूद, डॉ. रीटा देवी, प्रियंका जांगड़ा, पुनीत बंसल, रणधीर भोरिया, सेफाली ढिंगड़ा, शिखा भारद्वाज, प्रिया आदि उपस्थित थे।