हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उपनिरीक्षक डा. अशोक कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को दिया अंजाम
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो ने नशीला पदार्थ गांजापत्ती तस्करी के आरोप में धर्मपाल पुत्र मुंशी राम वासी इंद्रा कॉलोनी शोरगीर बस्ती कुरुक्षेत्र को पकड़कर उसके पास से 3 किलो 50 ग्राम गांजापत्ती के साथ पकड़ा है। दिनांक 27 अप्रैल 2021 को उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में हवलदार गुरमेल सिंह, राजेश कुमार और सिपाही सुरेन्द्र कुमार का दल अपराध की खोज के सम्बन्ध में राज पैलेस के सामने पिहोवा सड़क पर था।
उसी समय उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार और उनके दल को गुप्त सूचना मिली कि धर्मपाल पुत्र मुंशी राम वासी इन्द्रा कालोनी शोरगिर बस्ती कुरूक्षेत्र गांजा बेचने का काम करता है। आज भी अपनी स्कूटी नं एच आर 07 एच 2604 एक्टिवा पर गांजा बेचने के लिए कुरूक्षेत्र से पिहोवा की ओर जाएगा। यदि कुरूक्षेत्र पिहोवा रोड पर नाकाबंदी करके धर्मपाल को स्कूटी सहित काबू करके उसकी व उसकी स्कूटी की तलाशी ली जाए तो उसके कब्जा से काफी मात्रा में गांजा बरामद हो सकता है।
इस सूचना पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के दल ने राज पैलेस के सामने कुरूक्षेत्र-पिहोवा रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी। घटनास्थल पर नायब तहसीलदार लेखा थानेसर अचिन को बुलाया गया. नाकाबंदी के कुछ समय बाद एक स्कूटी जिसका नंबर एच आर 07 एच 2604 एक्टिवा आई. जिसको रोककर उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम धर्मपाल पुत्र मुंशी राम वासी इंद्रा कॉलोनी शोरगीर बस्ती कुरुक्षेत्र बताया जिसकी नायब तहसीलदार के सामने तलाशी लेने पर उसकी स्कूटी की डिग्गी से नशीला पदार्थ गांजापत्ती मिला।
इसका वजन करने पर वजन 3 किलोग्राम 50 ग्राम हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना केयूके में नशीली वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अभियोग अंकित करके घटनास्थल पर दूसरा अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक नीरज कुमार को बुलाया गया। सहायक उप निरीक्षक नीरज कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया जिसको न्यायालय के आदेश से कारागार भेज दिया गया।