चिल्ड्रन होम में रह रहे बच्चों की देखभाल और सुरक्षा में ना हो किसी भी प्रकार की कमी
कोरोना वायरस से बचाव के होने चाहिए पुख्ता प्रबंध
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे समय में आमजन के साथ-साथ बाल आश्रमों में रह रहे बच्चों को भी इस वायरस की चपेट में आने से बचाना बहुत जरुरी है। इसके लिए सेनिटाईजेशन, मास्क, दो गज की दूरी जैसे सभी प्रबंधों को पुख्ता करना होगा। न्यायाधीय अजय कुमार शारदा जिले के विभिन्न बाल आश्रमों का औचक निरीक्षण करने के दौरान बातचीत कर रहे थे। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने विश्वास बाल आश्रम शाहबाद, बाल आश्रम लाडवा, उदयान केयर, चिल्ड्रन होम सैक्टर-7 का औचक निरीक्षण किया।
न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने कहा कि करोना वायरस से बचाव के लिए आम नागरिक के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा भी जरूरी है। इसलिए सभी आश्रमों संचालकों को आश्रम में रह रहे बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध करने होंगे। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रन होम में रह रहे बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। इनको नियमानुसार सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होनी चाहिए। बच्चों को सही समय पर खाना व उनकी देखभाल में जरा सी भी कोताही सहन नहीं की जाएगी। इस विकट परिस्थिति में देश व प्रदेश का हर नागरिक इस समस्या से लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में हर भारतीय का यह कर्तव्य है कि वह स्वयं को स्वस्थ रखकर और सरकार द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर इस महामारी के प्रकोप को खत्म करने में अपना योगदान दे।