न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,11 अगस्त। बड़े छोटे सभी मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार इस साल वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से मनाया जा रहा है। औपचारिकता निभाने और कान्हा को भोग लगाने के लिये मंदिरों में बेहद सीमित दायरे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। ना मंदिरों की सजावट और भीड़ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से गायब है। सुखद पहलू यह है कि कोरोना काल शुरु होने से अब तक पहली बार बाजार लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव की तैयारियों से गुलजार जरूर हुआ। घरों में लोग बढ़ चढ़ कर इस धार्मिक आयोजन को परिवार सहित सैलिब्रेट कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन,यानि 11 और 12 अगस्त को भी मनाई जा रही है। घरों में कान्हा को भोग लगाने के लिये तरह तरह के पकवान बने हैं। लड्डू गोपाल के झूले और पोशाकों से कई दुकानें सजी हुई है। देशभर के मंदिरों में भले भीड़ कम हो,फिर भी अपने बच्चों को कान्हा की ड्रेस पहनाकर घरों और स्टूडियों में बच्चों की खूब फोटो खींचे गये।