न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा कोविड 19 पीड़ितों को समर्पित रक्तदान कैंप को लेकर युवाओं में भारी उत्साह दिखा। पीपली रोड स्थित कुरुक्षेत्र नर्सिंग होम के पार्थ ब्लड सेंटर में आज 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। आपको बता दें कि युवा मोर्चा के नेतृत्व में आयोजित लगभग एक सप्ताह से शुरू किए गये प्लाज़्मा डोनेशन जागरूकता मिशन के परिणामस्वरूप सैंकड़ो लोग पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रुबल शर्मा ने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा कोरोना पीड़ितों की सहायता और सेवा के संकल्प के साथ मैदान में है।
उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के नेतृत्व में आयोजित प्लाज़्मा डोनेशन अभियान जोर शोर से चक रहा है। रुबल ने आमजन से अपील की की लोग ज्यादा से ज्यादा एंटी बॉडी टेस्ट करवाएं और प्लाज़्मा और ब्लड डोनेट करें। रुबल ने कहा कि देश पर आए इस संकट के खिलाफ दलगत और जातिगत सोच से ऊपर उठकर मानव जाति के कल्याण के बारे में सोचने की जरूरत है। युवाओं को अग्रिम पंक्ति में आकर इस लड़ाई को अंजाम तक पंहुचाना होगा।
युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय
कुरुक्षेत्र भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कोरोना पीड़ितों को समर्पित युवा मोर्चा के ब्लड कैंप में पहुंचे जहां उन्होंने युवा रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया वहीं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रुबल शर्मा द्वारा महामारी के दौर में किये जा रहे प्रयास की कंठमुक्त प्रशंसा की । सैनी ने आमजन से सोशल डिस्टेंसिग,मास्क के प्रयोग और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की।इस अवसर पर रक्तदान मोहन लाल बिट्टू,पवन शर्मा,जसबीर समानी,सुनील गुर्जर,सागर मदान,मोहित शर्मा,टीनू मथाना,जसविंद्र सैनी , जिला महामंत्री विकास तंवर लुखी, जिला उपाध्यक्ष जसविंदर सैनी बचगांव, मंडल अध्यक्ष उत्सव शर्मा डीग, देवेंद्र सिंह गोल्डी जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री राहुल सैनी, मंडल अध्यक्ष राहुल सैनी, चरणजीत दमखेड़ा, गौतम राणा मंडल अध्यक्ष, कार्यकारिण अनेक लोग उपस्थित रहे।