पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने मजदूर दिवस पर मजदूरों के हालात पर जताई चिंता
अमेरिका में शिक्षा और चिकित्सा फ्री,फिर भी खाते में सरकार ने डाली नगद राशि
दीपक /न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि मजदूरों के खाते में हर माह सीधा पांच रुपए नगद राशि डाली जाए। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह देश का प्रत्येक नागरिक विकट परिस्थितियों का सामना कर रहा है। इसका सबसे बुरा असर रोज काम करने करके पेट भरने वाले मजदूर वर्ग पर पड़ा है और इन हालात में इस मजदूर वर्ग के साथ सरकार की मदद का हाथ होना जरुरी है।
अरोड़ा ने शनिवार को मजदूर दिवस पर रेहड़ी,फड़ी,आटो रिक्शा चालक, खेत दिहाड़ीदार मजदूर और दुकानों में नौकरी करके पेट पालने वाले लोगों की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज मजदूर वर्ग भूखा मरने के कगार पर है। कोराना महामारी के कारण मजदूरों की आय का स्त्रोत चौपट हो चुका है।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में अमेरिका जैसे शिक्षित और साधन संपन्न देश के नागरिकों के खातों में सीधा नगद राशि देकर उन्हें सरकार द्वारा मदद दी जा रही है। ठीक वैसे ही केंद्र और राज्य सरकार को इसी तरह की मदद देने के लिये आगे आना होगा। अरोड़ा ने कहा कि केवल मजदूर दिवस पर बधाई देने या मजदूरों के लिये भाषण से काम नहीं चलेगा और ना ही गरीब वर्ग को प्रतिदिन का तीन रुपए 33 पैसे का अनाज देने से काम चलेगा। मजदूर वर्ग को आज सरकार से सहायता की आवश्यकता है और वह सरकार से अपील करते हैं कि कम से कम एक मजदूर परिवार को सरकार 5000 हजार रुपए मासिक सहायता प्रदान करे।
उन्होंने कि कोरोनाकाल के पहले चरण की तरह एक बार फिर प्रवासी मजदूर वर्ग पलायन करने लगा है। इसे रोकने के लिये सरकार को शीघ्र ही आर्थिक सहायता की घोषणा करनी चाहिए,वरना पलायन का कुप्रभाव प्रदेश के हर वर्ग पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में शिक्षा और चिकित्सा मुफ्त होने के बावजूद वहां के नागरिकों को जिस तरह से मदद की जा रही है,सरकार को यहां भी उसी तरह की योजना के लिये प्लान तैयार करना चाहिए।