महामारी के दौर में इन अफसरों का सदुपयोग करने हरियाणा सरकार ने लिया निर्णय
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने एमबीबीएस योग्यता वाले अपने आईएस और आईपीएस अधिकारियों की सेवाओं का कोविड-19 से संबंधित कार्यों में उपयोग करने का निर्णय लिया है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिन अधिकारियों को शामिल किया गया है
उनमें नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव डॉ चन्द्रशेखर खरे, हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण एवं कानफेड के प्रबंध निदेशक डॉ आर.एस. ढिल्लों, जिला नगर आयुक्त सिरसा डॉ संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त जींद डॉ मनोज कुमार, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) नरसिंहगढ़, डॉ वैशाली शर्मा, पुलिस उपायुक्त दक्षिण गुरुग्राम डॉ धीरज कुमार, पुलिस उपायुक्त,एनआईटी फरीदाबाद डॉ अंशु सिंगला, पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़, फरीदाबाद डॉ अर्पित जैन शामिल हैं।
इन अधिकारियों की सेवाओं को का इस्तेमाल पानीपत एवं हिसार ज़िलों में निर्माणाधीन 500 बेड वाले अस्पतालों के निर्माण एवं संचालन में किया जाएगा । फरीदाबाद में 100 बेड के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के कार्यों में भी ये अधिकारी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे । इसके अलावा , स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपने विवेकानुसार उपरोक्त उद्देश्यों के लिए इन अधिकारियों की सेवाओं का उपयोग तब कर सकते हैं जब वह उचित समझें।