न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।नगर के ज्योतिनगर स्थित राधा किशन अस्पताल के संचालक डाक्टर लोकेंद्र गोयल को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डाक्टर लोकेंद्र पिछले एक सप्ताह से विवादों में चल रहे थे। पिछले दिनों अस्पताल में आक्सीजन खत्म होने की अफवाह के बाद यहां मरीजों ने काफी बवाल काटा था। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और पाया था कि अस्पताल में अभी आक्सीजन बैकअप अगले कई घटों के लिये उपलब्ध है। इसी के साथ अस्पताल में कुछ ही देर बाद और आक्सीजन उपलब्ध भी करा दी गई थी।
अभी यह विवाद चल था,उधर प्रशासन को पता चला था कि डाक्टर लोकेंद्र गोयल स्वयं कोरोना संक्रमित हैं और इसके बावजूद वह लोगों से मिलजुल रहे थे और मरीजों का उपचार कर रहे थे। कुछ अधिकारियों इस बात पर तमतमा गए थे,क्योंकि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद डाक्टर उनके संपर्क में भी आए। कुरुक्षेत्र के सीएमओ डा.सुखबीर सिंह ने अगले दिन दो सप्ताह के लिये डा.लोकेंद्र गोयल के अस्पताल को बंद करा दिया था। वहीं राधाकिशन अस्पताल के संचालकों का कहना है कि कोविड की पहली लहर में जिन मरीजों का उपचार हुआ था,उनका ढाई करोड़ से ज्यादा पैसा सरकार को देना है। यह राशि अभी तक उन्हें नहीं मिली है।