कोरोना से ठीक हो चुके लोग प्लाज़्मा दान के लिए आगे आएं- कुलबीर सिंह
भारत रत्न सत्यजीत रे के जन्म दिन को समर्पित रहा शिविर
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। कल्पना चावला राजकीय महाविद्यालय के रक्तकोष में रक्त की भारी कमी चलते राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 337वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में भारतीय रैड क्रास सोसायटी के सचिव कुलबीर सिंह मलिक मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त कुलसचिव दविंदर सचदेवा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ. जीतू सिंह की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि कुलबीर सिंह मलिक ने कहा कि उपायुक्त निशांत यादव के दिशानिर्देशों से आज रक्त कोष में रक्त की कमी को देखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि वे प्लाज़्मा दान करने के लिए आगे आएं. उन्होंने आगे बताया कि कोरोना महामारी के चलते एम्बुलेंस मालिक और चालाक गरीब रोगियों से निर्धारित शुल्क से बहुत अधिक किराया ले रहे हैं जो एक निंदनीय कार्य है। कम से कम ऐसे समय में लोगों की सेवा करनी चाहिए।
शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि आज का शिविर पद्म भूषण, पद्म विभूषण, भारत रत्न, और ऑस्कर अवॉर्ड से अलंकृत फ़िल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक सत्यजीत रे के जन्म दिन को समर्पित है और वे समय समय पर रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त की निरंतर आपूर्ति करने में योगदान देते रहेंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सेवानिवृत सहायक कुलसचिव दविन्द्र सचदेवा और डॉ. जीतू सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा किये जा रहे जनसेवा के कार्य बहुत ही सराहनीय हैं और वे सदैव उनके साथ हैं. शिविर में प्रवक्ता महिंद्र, बलविंद्र सिंह, जितेंद्र, नवीन सरदाना, अनिल कुमार, परमाल सिंह, कुलविंद्र सिंह और अनिल कुमार ने 43वीं बार रक्तदान किया. इसके अतिरिक्त कोरोना से ग्रस्त लोगों के उपचार के लिए डॉ. सौरभ गर्ग, दीपक और पुनीत कम्बोज ने प्लाज़्मा दान देकर सराहनीय कार्य किया.