न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। थानेसर की न्यू अनाज मंडी आढ़ती के प्रधान अंग्रेज सिंह ने आज सोशल मीडिया पर आडियो जारी कर आढ़तियों,मुनिमों और मंडी व्यवस्था से जुड़े अन्य लोगों से अपील की है कि सोमवार से कोरोना केसों के बढ़ने की वजह से संपूर्ण लाकडाउन लग चुका है। यदि आढ़तियों और मुनीमों आदि को किसी प्रकार से मंडी तक पहुंचने में दिक्कत आए तो वह ड्यूटी पर तैनात पुलिस प्रशासन की टीमों से किसी प्रकार की बहस न करें और उन्हें जहां भी रोका जाए वे वहीं रुकें और उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करें,ताकि उनकी व्यवस्था की जा सके। अंग्रेज सिंह ने अपनी अपील में कहा है कि अभी मंडी में किसानों और आढ़तियों के अलावा मुनीमों इत्यादि का काम चल रहा है और उनकी मार्केट कमेटी के सचिव व अधिकारियों से बात हो चुकी है। उन्होने लाकडाउन के दौरान राहत देते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया है।