हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले डाक्टर,मेडिकल स्टाफ और पुलिस की तरह फ्रंट लाइन में रहकर कार्य करते हैं पत्रकार
न्यूज डेक्स हरियाणा
पंचकूला। गृह मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पत्रकार ‘फ्रंटलाइन में रहकर करते हैं काम करते हैं। इसलिए उन्हें यह दर्जा देना आवश्यक हो जाता है। स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने सोमवार को विश्व प्रेस दिवस पर पत्रकारों को यह तोहफा दिया।
गृह मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों को यह सम्मान देते हुए कहा कि पत्रकार भी कोरोना वारियर्स हैं और वे भी इस दर्जे के हकदार हैं,क्योंकि पत्रकार भी ‘फ्रंटलाइन में रहकर कार्य करते हैं और अपनी भूमिका ’‘डाक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की तरह करते हैं। वे भी ’पुलिस की तरह समाज की सुरक्षा करते हैं। इधर अनिल विज द्वारा की गई इस घोषणा का स्वागत किया जा रहा है। भाजपा के प्रवक्ता द्वारा इसकी सूचनाएं सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है।