न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,12 अगस्त। माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं,इन पंक्तियों के साथ
टैगोर ग्लोबल स्कूल में ऑनलाइन कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूल में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने घरों पर ही रहकर यह त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। राधा-कृष्ण के रूप में तैयार होकर अपनी प्रस्तुति दी व सभी का मन-मोह लिया। छात्रों ने इस दौरान नृत्य,, गायन,बांसुरी व मटकी सज्जा चित्रकला व फैंसी ड्रेस आदि के माध्यम से भी सराहनीय प्रस्तुतियां दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमिता ठाकुर व स्कूल मैनेजर प्रियंका तलवार ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी और छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए अध्यापकों एवं अभिभावको के सहयोग के लिए धन्यवाद किया|स्कूल प्रबंधक कीमती लाल वत्ता ने कहा कि आज के समय में अगर कोई ग्रंथ ज्ञान, शील के बारे में अच्छे तरीके से समझा सकता है तो वह है श्रीमद्भागवत गीता। उन्होंने कहा कि अध्यात्म वह बीज है जो श्रीकृष्ण के मानवीय आचरण में सहज दिख जाता है।
टैगोर ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण बन कर भरा जन्माष्टमी में रंग
29
previous post