उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ को करीब 8 लाख रुपए की कीमत वाली 10 मशीने की भेंट
कृष्णा गोयल फाउंडेशन ट्रस्ट ने प्रशासन को उपलब्ध करवाई मशीने
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना के गम्भीर मरीजों को आक्सीजन की संजीवनी देने के लिए श्रीमति कृष्णा गोयल फाउंडेशन ने रियल टाईम आक्सीजन कांस्टे्रशन मानिटर सिस्टम की 10 मशीने उपलब्ध करवाई है। ऐसे कठिन समय में गम्भीर मरीजों के लिए संसाधन उपलब्ध करवाकर ट्रस्ट ने एक सराहनीय कार्य किया है। इस संस्था से प्रेरणा लेकर दूसरी संस्थाओं को भी इस प्रकार के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए आगे आना चाहिए ताकि कोरोना से संक्रमित गम्भीर मरीजों को बचाया जा सके।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ सोमवार को आवास कार्यालय पर कृष्णा गोयल फाउंडेशन के सदस्यों और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ को श्रीमति कृष्णा गोयल फांउडेशन के प्रधान विजेन्द्र गोयल, लाडवा के विधायक मेवा सिंह, समाज सेवी पवन गर्ग, समाज सेवी सतनाम सिंह , सुनील गर्ग, रविन्द्र बंसल, दिनेश गोयल, राजीव जैन, सुमित बंसल, रुमित गर्ग, सोमप्रकाश शर्मा, राकेश खुराना ने रियल टाईम आक्सीजन कांस्टे्रशन मानिटर सिस्टम की 10 मशीने भेंट की और ट्रस्ट के प्रधान विजेन्द्र गोयल ने आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में प्रशासन जो भी जिम्मेवारी सौंपेंगा उसे पूरा किया जाएगा।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना के इस कठिन समय में मरीजों की सेवा करने, उनके स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने तथा प्रशासन का हर सम्भव सहयोग करने के लिए श्रीमति कृष्णा गोयल फांउडेशन सहित अन्य कई संस्थाए सामने आ चुकी है। इस शहर में संस्थाएं प्रशासन का हमेशा से सहयोग करती आई है। प्रशासन सदैव इन संस्थाओं का आभारी रहेगा। इससे शहर के साथ-साथ आसपास के जिलों की संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। इस कठिन समय में सभी को मिलकर काम करना चाहिए ताकि कोरोना के इस संकट को कम किया जा सके। श्रीमति कृष्णा गोयल फांउडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र गोयल ने कहा कि पिछले वर्ष भी कोरोना के समय ट्रस्ट की तरफ से जरुरतमंदों को 25 लाख रुपए का राशन वितरित किया गया और गरीब बच्चों की फीस भी उपलब्ध करवाई गई। ट्रस्ट प्रशासन का हर सम्भव सहयोग करेगा। इस मौके पी सीएमओ डा. सुखबीर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।