राष्ट्रीय गोधन महासंघ एवं हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने दी जानकारी
न्यूज डेक्स हरियाणा
पंचकूला। राष्ट्रीय गोधन महासंघ एवं हरियाणा गौ सेवा आयोग के संयुक्त तत्वाधान में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी एवं सुधांशु जी महाराज की प्रेरणा से प्रदेश की लगभग सभी गौशालाओं में कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु भारतीय नस्ल की गाय के गोबर से बने उपलों एवं हवन समिधा से हवन करने का आवाहन किया गया था। इसके अंतर्गत प्रदेश की काफी गौशालाओ, संतो, गौ भक्तों द्वारा अपने निवास स्थान और कार्यालय पर महामारी से मुक्ति हेतु हवन किया।
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहां की ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते। मंत्र का जाप करते हुए देसी गाय के गोबर से बने उपलों, कंडो, हवन समिधा आदि से हवन किया।
श्री कृष्ण अष्टमी के दिवस पर अपने निवास स्थान पर हवन करने के उपरांत श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि आज देश में कोरोना भयंकर महामारी का रूप लिए हुए हैं, जिससे मुक्ति हेतु इस तरह के हवन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देशी गोवंश के गोबर से बने उपलों और देसी गाय के घी से हवन किया जाए तो वातावरण में के हजारों टन ऑक्सीजन पैदा होती है।
इस तरह से हवन किए जाने से हवा में मौजूद विषैले या रोग फैलाने वाले कण नष्ट हो जाते हैं, जिससे वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में हमारे पूर्वज और ऋषि मुनि प्रत्येक दिन हवन करते थे, जिसका पर्याय सिर्फ वातावरण को शुद्ध रखना था और इस तरह के हवन से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती थी।
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि देसी गाय से निर्मित पंचगव्य उत्पाद हर लिहाज से मनुष्य के जीवन में लाभकारी हैं। इस तरह के पदार्थों की बाजार में अब अच्छी मांग भी होने लगी है। प्रदेश की अनेकों गौशालाओं में देशी गोवंश आधारित उत्पाद बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा गो उत्पादों को दैनिक जीवन में प्रयोग करें। यह उत्पाद जहां विदेशी कंपनियों के उत्पादों से काफी सस्ते होते हैं वही उनसे ज्यादा असरकारक भी है। आप द्वारा खरीदे गए गौशाला उत्पादों से गौशाला भी स्वावलंबी होंगी और गाय की सेवा भी होगी।