न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने एचसीएस अधिकारी अनिल कुमार यादव को बहाल करने के बाद उनकी सेवाएं ऑक्सीजन आपूर्ति के प्रबंधन के लिए तुरंत प्रभाव से खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त मोहम्मद शाईन को सौंप दी हैं।हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले लाडवा के एसडीएम पद पर रहते हुए यादव को सस्पेंड किया गया है। नवंबर 2020 में यहां सीएम के उड़नदस्ते ने छापेमारी की थी और कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी।खुलासा हुआ था कि आफिसर में कार्यरत कर्मचारी ओवरलोडिग गाड़ियां के बचाव में संलिप्त है।
इस मामले में तत्कालीन एसडीएम अनिल यादव के रीडर व चपड़ासी के साथ एसडीएम भी घेरे में हैं। इसी मामले में पहले एसडीएम का तबादला लाडवा से किया गया था, मगर बाद में उन्हें इस मामले में निलंबित कर दिया गया था। जिक्रयोग्य है कि अनिल यादव भारतीय वायु सेना में एयरमैन रह चुके हैं। फोर्स की सेवाओं के बाद यादव हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर रहे और यहां से हरियाणा प्रशासनिक अधिकारी बने थे।