न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,12 अगस्त। राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष एवं लायलपुर सभा के जिला प्रधान चरणजीत गाबा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बेटियों के हक में दिए ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए गाबा ने कहा कि आज बेटियों को असल सम्मान मिला है। परिवार में बेटी का भी उतना ही हक है जितना बेटे का है। बेटी ताउम्र माता-पिता की सेवा करती रहती है, लेकिन विवाह के बाद उसे इस अपने हक से महरुम कर दिया जाता था। उन्होने केंद्र सरकार के पक्ष को भी ऐतिहासिक बताया जिन्होंने उन्हें उनका हक दिलवाने में मदद की। गाबा ने केंद्र सरकार से एक ओर अपील की कि जल्द से जल्द कोरोना-19 की बैक्सीन को भी तहजीह दे। जिससे महामारी से निजात मिल सके। प्रधानमंत्री के बारे में उन्होने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री देश को मिलना मुश्किल है। जोकि निस्वार्थ भाव से देश सेवा में लगे हुए है। गाबा ने जनता से अपील की कि सभी देशवासी मोदी की हर मुहिम में उनका साथ दें।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पंजाबी महासभा ने किया स्वागत
43