जरुरत पडऩे पर भोजन का प्रबंध भी किया जाएगा सेंटर में : कवलजीत सिंह अजराना
संस्था द्वारा जिला प्रशासन को दिया जाएगा हर संभव सहयोग : मंगप्रीत सिंह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कोविड-१९ के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में सहयोग देने हेतु शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर भी तत्पर है। सरकार को सहयोग देने की श्रृंखला में आगे कदम बढ़ाते हुए एसजीपीसी के अधीन सिख मिशन हरियाणा में चल रही श्री गुरु रामदास सरां (निवास स्थल) में करोना मरीजों के उपचार एवं देखभाल के लिए कोविड-१९ सेंटर बनाने का प्रस्ताव कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन को दिया गया है। इस बाबत जानकारी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारिणी समिति मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना व सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी एवं प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी मंगप्रीत सिंह ने दी।
सिख मिशन हरियाणा में बातचीत करते हुए जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से लडऩे के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर अपना अहम रोल अदा कर रही है। एसजीपीसी की प्रधान बीबी जगीर कौर के दिशा-निर्देश पर सिख मिशन हरियाणा में चल रही श्री गुरु रामदास सरायं में जिला प्रशासन को कोविड-१९ सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। सरायं के ५० कमरों को सेंटर के लिए उपलबध करवाएं जाएंगे। इस सेंटर में करोना प्रभावितों लोगों को ठहराने की सुविधा दी जाएगी। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना ने बताया एसजीपीसी प्रधान के निर्देशों से ही यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले साल भी संस्था द्वारा लाकडाउन के दौरान प्रशासन का सहयोग करते हुए जरुरतमंद लोगों की सहायता की गई थी। समाज के प्रति अपनी भूमिका को बाखूबी निभाते हुए इस बार भी एसजीपीसी हर संभव सहयोग जिला प्रशासन को देगा। जरुरत पडऩे पर सिख मिशन हरियाणा की सरायं में बनाए जाने वाले कोविड-१९ सैंटर में भोजन की भी व्यवस्था संस्था द्वारा कर दी जाएगी। सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी ज्ञानी मंगप्रीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के प्रधान ने वैश्विक संकट कोरोना वायरस से लडऩे में सरकार को हर संभव सहयोग देने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन को श्री गुरु रामदास सराय के कमरों को सुविधा अनुसार उपयोग करने की पेशकश की गई है। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए संस्था के अधीन चल रहा मीरी-पीरी अस्पताल शाहाबाद मारकंडा द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।