न्यूज डेक्स इंडिया
कोलकाता/दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हैट्रिक जीत दर्ज करने वालीं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी।बंगाल के राजभवन में यह तीसरा मौका था,जब प्रदेश के मुंख्यमंत्री के रुप में लगातार तीसरी बार ममता बैनर्जी ने राजभवन में शपथ ग्रहण की। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ममता बैनर्जी की पार्टी टीएमसी 2021 में हुए चुनावों में 213 सीटें जीत कर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी हैं।
शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने सभी का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा बैठक की और इसके बाद तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।वहीं बंगाल में मतगणना के बाद दो दिन हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ने शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा किर किसी भी दल द्वारा की गई हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी।
ममता बैनर्जी ने मुख्यमंत्री पद संभालते ही सबसे पहले कार्यालय में जाकर राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का तबादला किया। डीजीपी और एडीजीपी को बदला गया है। इसी के साथ सभी पुलिस अधीक्षकों को शांति भंग न हो इसके लिए सख्त से निर्देश दिए गए हैं. राज्य में कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए दुकानें पांच घंटे खोलने का आदेश जारी किया और सख्त हिदायतें दी गई है।स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे चुस्त दुरुस्त रहने का निर्देश देने के साथ बंगाल की जनता से शांति सद्भाव बनाने की अपील है।
इधर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ममता बैनर्जी को बधाई देते हुए कहा कि वह आशा करते है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा। उनकी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ममता बनर्जी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः“पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर ममता दीदी को बधाइयां।”