न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। संकट की घड़ी में भाजपा के विधायकों द्वारा व कार्यकर्ताओं द्वारा हड़ताल पर बैठना कितना जायज है, जबकि देश व प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है और सरकार द्वारा हरियाणा में लॉकडाउन लगाया गया है। उक्त शब्द ऑल इंडिया लॉयर्स फौरम के हरियाणा स्टेट सेक्रेट्री एवं जिला कष्ट निवारण समिति के निवर्तमान सदस्य एडवोकेट अंकित गुप्ता ने कहे ।
उन्होंने कहा कि एक तरफ खबर है कि कुरूक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में के बाहर बोर्ड लगा है कि कोविड मरीजों के लिए बेड नही है, ऐसे में इन सत्ताधारी लोगों की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि आम लोगों के लिए, कॉविड मरीजों के लिए बेड की, दवाइयां व ऑक्सीजन की व्यवस्था करें, और ना ही तरीके की अनावश्यक हडताल करें, क्योंकि इस समय पर बहुत ही जरूरी है कि लोगों को संभाला जाए।
उन्होंने कहा बंगाल में चुनाव हो चुके हैं तथा वहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ या तृणमूल कांग्रेस या किसी और पर, यह पता करना पुलिस का, क्राइम ब्रांच का काम है और केंद्र में तो भाजपा की सरकार है और इसलिए विपदा के समय, इस बात के लिए जगह जगह धरने पर बैठना भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाता है।