न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन मुकेश कुमार आहूजा ने जिला वासियों से अपील की कि जिला में लाकडाउन और कोरोना के संक्रमण को देखते हुये हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाकडाउन का गंभीरता से पालन करें।
उपायुक्त ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुये अपना मोबाईल नंबर शेयर किया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार आपात स्थिति में मदद के लिये उनके मोबाईल नंबर 8264362599 पर काल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान किसी को भी किसी कार्य के लिये पैदल और वाहन से बिना ई-पास के आवागमन की इजाजत नहीं है। हरियाणा सरकार के द्वारा घोषित लाकडाउन के चलते यह कदम प्रदेश में कोरोना की चैन को तोड़ने और जिला प्रशासन द्वारा जनता को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये उठाया गया हैं।
जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला में कोरोना से संक्रमित रोगियों को समय पर दवाइयां, बिस्तर और उनको अस्पताल में दाखिल करवाना है। जिला का कोई भी नागरिक इस नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रही इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।