सोनू सूद ने ने सुरेश रैना का ट्वीट देख तत्काल सहायता देने के लिये मांगा था घर का पता
ट्वीट कर सुरेश रैना ने कहा थैंक्यू सोनू पाजी
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। क्रिकेटर सुरेश रैना की आंटी के लिए आक्सीजन की तत्काल व्यवस्था गरीबों के संकटमोचक सोनू सूद ने नहीं,मेरठ पुलिस ने की थी। यह बाद अलग है कि देशभर में कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म और मीडिया में भी यह खबरें ट्रेंड कर रही हैं कि सोनू सूद ने सुरेश रैना को पहुंचाई मदद। कोरोना की वजह से हालात बेकाबू हैं। देश-दुनिया में भारत की किरकरी इसलिए हो रही है कि 21 सदी के भारत में वेक्सीन,दवाओं,अस्पतालों में बेड और आक्सीजन की वजह से लगातार लोगों को जान गंवानी पड़ रही है।इन हालात से ना केवल आमजन,बल्कि खास रुतबा हासिल हस्तियां भी दो चार हो रही हैं। अब बड़ा नाम देश प्रख्यात क्रिकेटर सुरेश रैना का सामने आया है,जिन्होंने अपना ट्वीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया था। ट्वीट में रैना ने अपनी आंटी की जान बचाने के लिए आक्सीजन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी।
संयोगवश इस काम में बालीवुड की उस हस्ती ने सुरेश रैना की सहायता के लिए हाथ बढ़ाए थे और सुरेश रैना से आक्सीजन कहां और किस पते पर पहुंचाना है,उसकी डिटेल मांगी थी,मगर मेरठ पुलिस उससे पहले हरकत में आ गई और मेरठ के एसपी अजय साहनी ने दिल्ली-देहरादून रोड पर स्थित मेरठ की एक हाउसिंग सोसायटी में सुरेश रैना की आंटी के लिए आक्सीजन उपलब्ध हुई। सोनू सूद ने पिछले साल कोरोना महामारी की पहली लहर में अनेक प्रवासी मजदूरों को उनके अपने ठिकानों तक पहुंचाने,उनके जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने में अहम रोल अदा किया था। देश-विदेश के मीडिया में विशेषकर सोशल मीडिया पर सोनू सूद के इन कार्यों की खूब प्रशंसा हुई थी।
एक बार फिर भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बद से बदतर हुए हैं। बेकाबू होते इन हालात में उचित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लोगों को सरकार,संस्थाओं को सोनू सूद जैसे लोगों से मदद मांगी पड़ रही है।ताजा हालात में हर नागरिक का यह जिम्मा भी है कि वह केवल सरकार पर निर्भर न रहे और जो भी योगदान वह इस महामारी से बचाव और सहायता में दे सकता है वह जरूर दे।
वैसे केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर पूरे हालात पर काबू पाने के लिए दिन रात जुटी है,कई तरह की बड़ी बड़ी घोषणाएं भी हुई है,इन पर काम भी शुरु हो चुका है,मगर क्रिकेटर सुरेश रैना जैसी हस्तियों का आक्सीजन के लिए गुहार लगाना आक्सीजन की कमी ना होने के दावों की हकीकत भी दर्शाता है। वैसे इसी तरह के हालात उन विकसित देशों में भी सामने आ चुके हैं,जिनकी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का डंका दुनिया भर में बजता है।
इधर सुरेश रैना की आंटी की सहायता के लिए आगे आने पर इस क्रिकेटर ने ट्वीट कर धन्यवाद किया और लिखा थैंक्यू सोनू पाजी कोरोना की इस जंग में सब लाचार है और लगातार यही अपील हो रही है कि संक्रमण से बचे और सरकार की एडवायजरी का पालन करें।