पुलिस की 4 इनोवा गाड़ियो को जोड़ा कंट्रोल रुम से
1950 पर फोन आते ही चिकित्सक घर जाकर करेंगे मरीजों की जांच
24 घंटे कंट्रोल रुम से जुड़ी रहेगी चिकित्सकों की टीम
डीएमसी भारत भूषण गोगिया ने चिकित्सकों और कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र जिला नगर आयुक्त (डीएमसी) भारत भूषण गोगिया ने कहा कि कोरोना मरीजों के फोन करते ही कंट्रोल रुम से हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इसलिए घर में आईसोलेट व्यक्ति या कोविड का कोई भी मरीज कंट्रोल रुम के टोल फ्री नम्बर 1950 पर डायल करके चिकित्सा सम्बन्धी सुविधा का फायदा उठा सकता है। इस कंट्रोल रुम में अब 24 घंटे 6 चिकित्सकों की टीम जुड़ी रहेगी। अहम पहलू यह है कि कोविड मरीजों का घर जाकर चैकअप करने के लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार पुलिस विभाग की 4 इनोवा गाडिय़ों को भी कंट्रोल रुम के साथ जोड़ा गया है।
डीएमसी भारत भूषण गोगिया शुक्रवार को नगराधीश कार्यालय के कोर्ट रुम में बनाए गए कंट्रोल रुम में चिकित्सकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों पर बातचीत कर रहे थे। इससे पहले डीएमसी भारत भूषण गोगिया ने कंट्रोल रुम के टोल फ्री नम्बर 1950 पर किसी मरीज का कॉल आने से लेकर उस मरीज को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने की कार्यवाही पर विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई। इतना ही नहीं कंट्रोल रुम में डयूटी देने वाले सभी अधिकारियों को हरियाणा वन विभाग की प्रधान सचिव जी अनुपमा और उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के आदेशों के बारे में भी अवगत करवाया है।
डीएमसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के आदेशानुसार कंट्रोल रुम की कार्यप्रणाली को ओर अधिक मजबुत और सुदृढ़ किया जा रहा है। इस कंट्रोल रुम के टोल फ्री नम्बर 1950 पर कोई भी कोरोना का मरीज बातचीत करता है तो उस कोरोना मरीज की सहायता करने के लिए कंट्रोल रुम में 24 घंटे 6 चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है। इनमें से चिकित्सकों की एक टीम इनोवा एम्बूलैंस के जरिए मरीज के घर पहुंचेगी और उस मरीज के स्वास्थ्य की जांच करेगी। अगर मरीज को बैड की जरुरत होगी तो अस्पतालों में बैडों की उपलब्धता के हिसाब से भर्ती किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कंट्रोल रुम के टोल फ्री नम्बर 1950 पर फोन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड भी तैयार किया जाएगा। प्रत्येक मरीज से सम्बन्धित तमाम जानकारियां तथा प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को दर्ज किया जाएगा। इस कार्यप्रणाली को पूर्णत: पारदर्शी बनाया गया है और 1950 पर डायल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 की गाईडलाईंस के अनुसार हर सम्भव सहायता समय रहते उपलब्ध करवााई जा रही है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कठिन समय में आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा। इस मौके पर नप अधिकारी केएल भठला सहित अन्य अधिकारी, चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद थे।