अब तक करीब 70 हजार रोग प्रतिरोधक किटों का किया जा चुका है वितरण
आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति भी किया जा रहा है जागरुक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने कहा कि आयुष विभाग कुरूक्षेत्र द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए बडे पैमाने पर इम्युनिटी बूस्टर किटों को वितरण किया जा रहा है। विभाग के अन्तर्गत अधिकत्तर ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत सभी आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधालयों के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी इस विभाग के अन्तर्गत कार्यरत आयुष विंगों पर इम्युनिटी बूस्टर औषधियों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके साथ साथ लोगों को इस बिमारी के लक्षणों, बचाव, एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाते हुए जागरूक भी किया जा रहा है।
उन्होंने शुक्रवार को बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय आयुष विभाग का मुख्य उदेश्य सभी लोगों की इम्युनिटी बढाने पर जोर देना है ताकि लोग इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से बच सके। कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी है कि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो और इस दिशा में आयुर्वेदिक औषधियां काफी कारगर सिद्ध हो रही है। आयुष विभाग द्वारा पूरे जिले में इम्युनिटी बढाने हेतू चलाये जा रहे कार्यक्रम में लोगों को घरेलू मसालों की विभिन्न रोगों में उपयोगिता एवं इम्युनिटी बढाने हेतू भरपूर जानकारी दी जा रही है। इसमें प्रतिदिन आधा घंटा योगासन, ध्यान व भोजन में हल्दी, धनिया, जीरा, लहसुन इत्यादि का प्रयोग व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है।
उन्होंने कहा कि दालचीनी, तुलसी, काली मिर्च, सौंठ व स्वादानुसार गुड़ इत्यादि से बना काड़ा दिन में दो बार लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त खांसी या गले में खराश होने पर दिन में कम से कम एक बार पुदीने के पत्ते या अजयावन डालकर पानी की भाप ले सकते है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कोरोना काल के दौरान जून 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक 32756 किटों का वितरण किया गया था। इसी प्रकार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान फरवरी माह में 177 किट, मार्च माह में 1803 किट, 6927 किट, मई माह में अब 2189 किट सहित कुल 11096 किटों का वितरण किया जा चुका है।
इसके साथ-साथ पुलिस विभाग में 1960 किट, लघु सचिवालय के कार्यालयों में 1016 किट, मोबाईल वैन के माध्यम से 300 किट, जिला कारागार में 8 बार दौरा कर 5357 किट सहित अब तक करीब 70 हजार किटों का वितरण किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए संतुलित आहार लेना, प्रतिदिन व्यायाम व योग करना, फास्ट फूड से बचना, गर्मी के मौसम में फ्रिज में रखे सामान का कम से कम प्रयोग करने के साथ-साथ लोगोंं को इन औषधियों को लेने की विधि व इनके गुण-कर्म बारे भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।