न्यूज डेक्स हरियाणा
जींद। हरियाणा में पिछले कुछ समय से दो भाइयों धरमू और करमू की यूट्यूबर देसी पत्रकारिता का रंग देखने को मिल रहा है,इनमें एक भाई धरमू को किसानों ने सड़क पर पीट कर रंग फीका कर दिया। किसी तरह इनकी टीम के सदस्य और पुलिस ने यूट्यूबर धरमू को किसानों से बचाया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर वायरल हुई,नीचे लोगों ने इस घटना की निंदा की तो कइयों ने इन उनके बारे में भद्दी टिप्पणियां की।
वैसे इस तरह कानून हाथ में लेना और किसी पर हाथ उठाना यह अधिकार किसी को नहीं है,पुलिस को भी नहीं। अभी धरमू की ओर से इस घटना पर कोई खुलासा नहीं किया गया है। आज जींद में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को पहुंचना था। इस दौरान धरमू भी वहां कवरेज के लिए पहुंचे ते। इस दौरान किसान क्यों आग बबूला हुए,इसका खुलासा तो धरमू ही करेंगे।
हां वीडियो देखकर यह जरूर पता चलता है कि किसानों का गुस्सा देखकर वे एकाएक अपनी गाड़ी की ओर भागे और गाड़ी में बैठते समय किसानों ने धरमू को जमीन पर पटक दिया। जैसे ही धरमू ने संभलने का प्रयास किया तो किसानों ने उनके साथ धक्का मुक्की और पिटाई कर डाली। संभव है कि धरमू इस मामले में हमला करने वालों पर कानूनी कार्रवाई कराएं,लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। आज हिसार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के दौरे समय जींद का दौरा करने की सूचना किसानों को लगी थी।
इस सूचना के बाद किसान अलग अलग मोरचे पर उनका विरोध करने के लिए जुटना शुरु हो गए थे। पुलिस ने अपनी व्यवस्था की थी,मगर किसानों को पूरी तरह से रोकने में विफल हो गई। इधर धरमू भी वहां एक मोरचे पर किसानों की कवरेज करने पहुंचा था। मगर किसान उसकी कवरेज से असंतुष्ट थे और इसी कारण गुस्से में आकर इन्होंने धरमू को पहले खदेड़ा और उसके बार पीटा।