न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।गीता ज्ञान संस्थानम की ओर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा पूर्व छात्र परिषद श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया गया। पूर्व छात्र परिषद कुरुक्षेत्र में कोरोना योद्धाओं के रूप में अपना अभूतपूर्व योगदान दे रही है। पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया की कोरोना महामारी के अंतर्गत कोई भी कोरोना पीडि़त जिसे ऑक्सीजन की आवश्यकता हो परिषद उसे तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रही है।
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह की उपस्थिति में गीता स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट करते हुए कहा की पूर्व छात्र परिषद श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा कोरोना महामारी के दौरान आगे आकर कोरोना पीडि़तों की इस रूप में सहायता करना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन भी किया।
गीता मनीषी ने कहा कि महामारी के इस दौर में गीता ज्ञान संस्थानम एवं जीओ गीता संस्थाएं सदैव पूर्व छात्र परिषद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस अवसर पर श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ, रोटरी क्लब के प्रधान कुलदीप चोपड़ा, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा एवं सदस्य विजय नरूला उपस्थित रहे।