अमेरिका,कनाडा और आस्ट्रेलिया में पहले से लागू है यह चार्टर
. न्यूज डेक्स संवाददाता
नई दिल्ली।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरवार को इंकम टैक्स पेयर चार्टर लागू कर ईमानदार करदाताओं को नये भारत में नई सौगात देने की घोषणा की है। यह चार्टर आज से ही लागू होगा। यह नई प्रणाली लागू होने से चार्टर में टैक्सपेयर्स को कई सुविधाएं मिलेगी। टैक्सपेयर्स के लिए इस नए खास प्लेटफॉर्म की शुरुआत हो चुकी है।
इस प्लेटफॉर्म का नाम ‘ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ दिया गया है। मोदी ने वीरवार को घोषणा के साथ टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म की जानकारी जनता के नाम संदेश में टीवी चैनलों के जरिये सीधे प्रसारण में दी। आसान भाषा में समझें ये चार्टर एक तरह का लिस्ट होगा, जिसमें टैक्सपेयर्स के अधिकार और कर्तव्य के अलावा टैक्स अधिकारियों के लिए भी कुछ निर्देश होंगे।
इसके जरिए करदाताओं और इनकम टैक्स विभाग के बीच विश्वास बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। इस चार्टर में टैक्सपेयर्स की परेशानी कम करने और इनकम टैक्स अफसरों की जवाबदेही तय करने की व्यवस्था होगी। वर्तमान में दुनिया के केवल तीन देशों जिनमें अमेरिका, कनाडा और आस्ट्रेलिया शामिल हैं यहां यह सिस्टम लागू है। इन देशों में इसके अच्छे परिणाम सामने आ चुके हैं,जिसकी वजह से भारत में भी इस सिस्टम को लागू करने का खाका तैयार किया गया।
इस प्रक्रिया के बाद टैक्स अधिकारियों को करदाताओं की समस्याओं का निदान करने की जिम्मेदारी सुनिश्चित होगी और टालमटोल की गुंजाइश नहीं बचेगी। यदि अधिकारियों को टैक्सपेयर्स के खिलाफ कोई आदेश जारी हुआ तो इसके बाद स्क्रूटनी अवसर होगा। इस चार्टर पर 2020 फरवरी में आम बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जिक्र कर चुकी हैं।
मोदी ने आज इस चार्टर को लागू करने की घोषणा के साथ बताया कि इस प्रक्रिया में सरकार का दखल नहीं होगा,टैक्स भरने की प्रक्रिया आसान होगी,क्योंकि यह बगैर डर वाली पारदर्शी प्रक्रिया है और नये भारत का नया इनकम टैक्स माडल है। इसके लागू होते ही अब आयकर अधिकारी कौन है और टैक्स पेयर्स कौन है,इससे कोई मतलब नहीं होगा।
मोदी ने कहा कि इससे आयकर अधिकारी की भूमिका कम और तकनीक की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि यह नई प्रक्रिया करदाताओं के हितों की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से सिस्टम को बदला जाएगा और प्रभाव दबाव मौका नहीं रहेगा। यह प्रक्रिया पैनलैस,फेसलैस और सिमलैस होगी।