सैम्पल पाजिविटी रेट है 5.91 फीसदी, कुरुक्षेत्र का टेस्ट पर मिलियन आंकड़ा है 2 लाख 96 हजार से अधिक
कोविड-19 की हिदायतों की पालना के साथ डटकर करे कोरोना से मुकाबला
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर में सुधार हो रहा है। इस समय कुरुक्षेत्र की रिकवरी दर 86.43 फीसदी है और इस जिले में सैम्पल पाजिटिव दर 5.91 है। इस जिले में अब तक 15663 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके है। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है। इस वायरस से डटकर मुकाबला करने की जरुरत है।
इस वायरस से अपने आपको बचाकर रखना होगा और कोविड-19 की गाईड लाईंस की पालना करनी होगी। इस जिले में मरीजों की रिकवरी दर काफी अच्छे स्तर पर है। अब तक कुरुक्षेत्र जिले में 309084 सैम्पल लिए जा चुके है और इनमें से 288025 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में 7 मई तक 18121 लोगों के सैम्पल पाजिटिव आए है, जिनमें से 15663 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके है।
आमजन को जागरुक किया जा रहा कि कोरोना से घबराने की जरुरत नहीं है, बल्कि इस वायरस से केवल सावधानी और परहेज रखने की ही जररुत है। उपायुक्त ने कहा कि 7 मई तक कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 86.43 प्रतिशत है और इस जिले में मृत्युदर 1.16 प्रतिशत है और सैम्पल पाजिटिव रेट की दर 5.91 प्रतिशत है। इस जिले में टेस्ट पर मिलियन का आंकड़ा 296079 है। उन्होंने कहा कि 7 मई तक कुरुक्षेत्र में कोरोना के 2246 एक्टिव मरीज है, जिसमें से 58 मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र, 1561 मरीजों को होम आईशोलेशन और 627 मरीजों को अन्य अस्पतालों में रखा गया है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाकर रखे और सामाजिक दूरियां बनाकर रखे, अनावाश्यक रुप से बाहर ना जाए, बार-बार अपने हाथों को पानी, साबुन से धोए और हैंड सेनिटाईजर का प्रयोग करे। इसके साथ-साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी आगे आए ताकि इस बिमारी की रोकथाम की जा सके।