पानी का कम से कम प्रयोग करके करे सदुपयोग
उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह ने गांव ईशरगढ़ में सरस्वती नदी क्षेत्र का किया दौरा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि गर्मी का मौसम आ गया है और गर्मी के मौसम में पानी की खपत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए आमजन को गर्मी के मौसम में कम से कम पानी का प्रयोग करके पानी की बचत करनी होगी, यह तभी सम्भव होगा जब हम सब मिलकर पानी का सदुपयोग करेंगे और पानी को व्यर्थ में बहने से रोकेंगे। इसके लिए सभी को जल का सरंक्षण करना होगा। जल सरंक्षण करने से डार्क जोन की समस्या का भी समाधान होगा और भूजल में भी इजाफा होगा।
उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच शनिवार को गांव ईशरगढ़ में सरस्वती नदी क्षेत्र का निरीक्षण करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने गांव ईशरगढ़ में सरस्वती नदी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के इस कठिन समय में आक्सीजन रुपी संजीवनी की असली पहचान सामने आई है, आज अधिकतर कोविड पीडि़त मरीजों को आक्सीजन की जरुरत है। इसी प्रकार पीने का पानी भी हमारे लिए उतना ही जरुरी है, वो दिन दूर नहीं है जब पानी के लगातार दोहन से हम पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए हमे अभी से इस समस्या को पहचानकर पानी का संरक्षण करना होगा। यह तभी सम्भव होगा जब हम सब मिलकर पानी बचत, सरंक्षण और सदुपयोग करेंगे और व्यर्थ में पानी को बहने से रोकेंगे। पानी का सबसे अच्छा स्त्रोत वर्षा है, इसलिए सभी को बरसात के पानी को संरक्षित करने के उपाय करने होंगे। बरसात भी तभी होगी जब हम अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला के लाडवा, थानेसर, पिहोवा कैथल जिले का कुछ क्षेत्र डार्क जोन में आता है, इस डार्क जोन को खत्म करने के लिए हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए सरस्वती के तट पर जलाशयों का निर्माण करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। जिससे बरसात के दिनों में पानी को एकत्रित करके डार्क जोन व बाढ़ की समस्या को खत्म किया ज सके।
उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्य में सरकार व प्रशासन का सहयोग करे ताकि सरस्वती को धरातल पर लाकर डार्क जोन व बाढ़ की समस्या को खत्म किया जा सके। इसके साथ-साथ उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोविड गाईडलाईंस के सभी नियमों का पालन करे ताकि कोरोना की चैन को तोडऩे में सरकार और प्रशासन का सहयोग किया जा सके।