-स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल में डीसी फहराया तिरंगा
कुरुक्षेत्र, 13 अगस्त। उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि लाखों शहीदों ने अपने प्राणों की आहुती देकर देश को आजाद करवाया, इन शहीदों को याद व नमन करने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को बड़े हषौल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस राष्टीय पर्व की तैयारियों में जरा सी भी कमी नहीं रहनी चाहिए। सभी अधिकारी प्रबंधों की कमियों को तुंरत दुरुस्त करेंगे। इस राष्ट्रीय पर्व की तैयारियों को पूरी गम्भीरता के साथ पूरा करना है। इस पर्व में कोविड-19 की गाईडलाइंस को ध्यान में रखकर तैयारियां की गई है।
उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा वीरवार को अनाज मंडी थानेसर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अंतिम तैयारियों के दौरान राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने, परेड की सलामी लेने और निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे और जिलावासियों को अपना संदेश भी देंगे। उपायुक्त ने फाईनल रिहर्सल के दौरान सबसे पहले लघु सचिवालय के परिसर में शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके उपरांत उपायुक्त ने अनाज मंडी थानेसर के प्रांगाण में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करने के बाद परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है। केवल स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्वागत गीत और देशभक्ति गीत की प्रस्तुती दी जाएगी। इस कार्यक्रम में कोरोना योद्घाओं को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने सभी टुकडिय़ों के प्लाटून कमांडर को कमियों के बारे में जानकारी दी और उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सहकारिता मंत्री जब परेड की सलामी लेंगे, तो सभी टुकडिय़ां शानदार परेड करती हुई मुख्य मंच के आगे से गुजरेंगी। सभी टुकडिय़ों के जवानों के कदम से कदम और कंधे से कंधे की ताल मिलनी चाहिए। जब सभी अच्छी परेड करेंगे, तो निश्चित ही यह समारोह यादगार बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इतना ही सुरक्षा कवच को मजबूत बनाने के लिए पग-पग पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरे हर्षोल्लास व परम्परागत ढंग से मनाया जाएगा।
इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम अखिल पिलानी, नगराधीश विरेन्द्र सिंह ढुल, डीएसपी ममता सौदा, डीएसपी राजकुमार वालिया, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
बाक
स्वागत गीत व देशभक्ति गीत की रहेगी स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तुति
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को रंगमय बनाने के लिए दो सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें मुख्यातिथि के लिए एक स्वागत गीत की प्रस्तुती दी जाएगी। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में एक देशभक्ति गीत की भी प्रस्तुती होगी।
बाक्स
डीएसपी हरप्रीत सिंह करेंगे परेड की कमांड
स्वतंत्रता दिवस पर परेड की कमांड डीएसपी हरप्रीत सिंह करेंगे। इसके अलावा हरियाणा महिला पुलिस की पहली टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई संतोष कुमारी, हरियाणा पुलिस की दूसरी टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई विनय कुमार, होमगार्ड पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटुन कमांडर हरविन्द्र सिंह करेंगे।