चिकित्सकों से मरीज कर सकेंगे बातचीत, उपायुक्त के प्रयासों से प्रशासन ने शुरू की पहल
मरीज सुबह व सायं के समय ले सकेंगे सलाह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। होम आइसोलेशन कोरोना मरीजों को अब डाक्टर की सलाह लेने के लिए किसी का इंतजार करने की जरूरत नहीं है और ना ही घर से बाहर निकलना पड़ेगा। प्रशासन ने मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य सहायक की सेवा को शुरु किया है। यह सेवा गुगल मीट के जरिए दी जाएगी। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के प्रयासों से प्रशासनिक अधिकारियों ने यह पहल की है। सीएमजीजीए आशिमा टक्कर और एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला के अथक प्रयासों से इस सेवा को शुरु कर दिया गया है।
कुरुक्षेत्र में कोरोना महामारी के कारण मरीजों की संख्या ज्यादा होने से कम प्रभाव वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है। लेकिन होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को डाक्टर की सलाह लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रशासन ने स्वास्थ्य सहायक सेवा की योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन ने होम आइसोलेश में कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य सहायक होम आइसोलेशन केयर सेवा को शुरु किया है। इस सेवा के लिए गुगल मीट पर नि:शुल्क डाक्टर से बातचीत की जा सकेगी। इससे घर में रहने वाले मरीजों की बेहतर देखभाल की जा सकेगी।
गुगल मीट पर कोई भी आईसोलेट मरील आनलाइन प्रणाली से सीधा डाक्टरों की टीम के साथ जुडक़र अपनी परेशानी को दूर कर सकता है। प्रशासन ने प्रतिदिन डाक्टर से बातचीत करने के लिए सुबह 11.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक और साायं के समय 4.30 बजे से लेकर 5.30 बजे तक का समय निर्धारित किया है।