न्यूज डेक्स हरियाणा
रेवाड़ी। कोविड-19 का प्रकोप जारी है और लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह से रेवाड़ी जिला के गांव फिदेड़ी की नई जेल की एक बैरक को ब्रेक कर 13 बंदी फुर्र होने में सफल हो गए। हरियाणा और राजस्थान के यह बंदी संगीन मामलों में नामजद थे,जिन्हें संक्रमण के चलते यहां लगाया गया था।
जेल प्रशासन को इस घटना का तब पता चला, जब रविवार प्रातः सभी जेल बंदियों की गणना शुरु हुई। जैसे गिनती में 13 जेल बंदी कम मिले तो यहां हडंकप मच गया। इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई और इस वारदात की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवार मौके पर पहुंचे।
जेल में पड़ताल करने पर साफ हुआ कि एक बैरक में बंद 13 बंदी लोहे की ग्रिल को काटकर चादर के सहारे जेल से फरार हुए थे। पुलिस ने जांच शुरु करके सभी थानों में और हरियाणा की सीमाओं पर सूचित कर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं। प्रशासन ने एक सप्ताह पहले ही फिदेड़ी की नई जेल को कोविड जेल बनया था। हरियाणा की इस कोविड जेल में अन्य जेलों के लगभग साढ़े 400 से ज्यादा कोविड संक्रमित बंदी उपचाराधीन है।