न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,13 अगस्त। एबीवीपी श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय इकाई की सचिव हिमांशी गोयल और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेरित ने कहा कि एबीवीपी का स्पष्ट मत है कि शिक्षा जगत के वैकल्पिक मूल्यों के आधार पर परीक्षाएं आयोजित होनी चाहिए। मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने वाला छात्र यदि मास प्रोमोशन से डिग्री हासिल करता है तो वो डिग्री लेने पर गर्व नहीं होता। एबीवीपी देश के शिक्षा मंत्री को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुकी है कि शिक्षा जगत के वैकल्पिक मूल्यों के आधार पर परीक्षाएं होनी चाहिए । शिक्षा क्षेत्र की भलाई हेतु यह अति आवश्यक है । मेडिकल शिक्षा प्राप्त छात्र सामाजिक क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं देनी होती है एनएसयूआई द्वारा छात्रों की परीक्षाओं का बहिष्कार करना केवल अपनी राजनीति से प्रेरित है यह छात्र वर्ग की भलाई के लिए नही है ऐसे परिसर का माहौल खराब करने पर हम इनकी निंदा करते है मेडिकल शिक्षा में प्रोमोशन ठीक नही है।