न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की वर्चुअल बैठक शुरु हुई। बैठक में सबसे ज्यादा फोकस कोरोना पर रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना की दूसरी लहर पर चिंता जताई,वहीं केंद्र सरकार पर इन विकट परिस्थितियों मे जिम्मेदारी ठीक से न निभाने के आरोप लगाए हैं।
बैठक में बीते दिनों देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कहां आगे रहे कहां खाता भी नहीं खुला,इस पर भी चर्चा होगी। विशेष रुप से पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में देश की सबसे पुरानी पार्टी का खाता नहीं खुलने और असम में भी लगभग खाली हाथ जैसे हालात पर चर्चा होनी है,जबकि कांग्रेस को असम और केरल की सत्ता मिलने की भी उम्मीद थी और यह राज्य मिलना तो दूर कांग्रेस के हाथ से पुडुचेरी की सत्ता भी जा चुकी है।