हिमाचल हाईकोर्ट ने कालका के विधायक प्रदीप चौधरी की सजा पर लगा दिया है स्टे
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि रिक्त हुई कालका विधानसभा सीट पर एक सप्ताह में दुबारा से निर्णय होगा। उन्होंने बताया कि कालका से कांग्रेस के विधायक प्रदीप चौधरी को हिमाचल की एक अदालत द्वारा दो वर्ष की सजा सुनाई गई थी। इस सजा पर हिमाचल हाईकोर्ट ने स्टे दिया है,इसके बारे में प्रदीप चौधरी ने उन्हें लिखकर दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदीप चौधरी को सजा सुनाने के बाद हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने तवरित कार्रवाई करते हुए रिक्त घोषित किया था। अब इस सजा पर हिमाचल हाईकोर्ट द्वारा स्टे दिए जाने के कारण प्रदीप चौधरी ने स्पीकर को प्रार्थना पत्र दिया है कि उनकी सदस्यता को बहाल किया जाए। जिक्रयोग्य है कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा कालका सीट पर निर्णय देने के बाद चुनाव आयोग ने भी इस फैसले पर मुहर लगा दी थी और कालका सीट पर उपचुनाव संभावना को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थी।
आशा जताई जा रही थी कि जुलाई से पहले कालका और अभय चौटाला के एलनाबाद सीट से त्यागपत्र देने के बाद इन दोनों सीटों पर चुनाव होगा,लेकिन पिछले दिनों भारतीय निर्वाचन आयोग ने कोरोना महामारी के कारण इन दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव सहित देशभर के सभी उपचुनावों को फिलहाल टाल दिया है।