वर्किंग कमेटी आज हुई वर्चुअल बैठक,राहुल गांधी ने कोरोना महामारी में भारत को सहायता देने वाले देशों और संगठनों का जताया आभार
राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना बोले विदेशों से मिली सहायता पर पीठ थपथपा रही है केंद्र सरकार
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने 23 जून 2021 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव कोरोना महामारी के चलते स्थगित करने के का निर्णय लिया है। इससे पूर्व चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने 23 जून को यह चुनाव कराने की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस हाईकमान की प्रणाली से खफा होकर कांग्रेस दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाने के लिए चुनाव कराने की मांग की थी।
इस मुद्दे के उठने के साथ ही कांग्रेस पार्टी में स्पष्ट रुप से दो धड़े बन गए थे। जी-23 के नाम से गठित इस गुट ने अपनी कई बैठकें की थी और समय समय पर कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव कराने की मांग उठाई थी। उसके पश्चात कांग्रेस हाईकमान ने एक वर्ष की अवधि में चुनाव कराने की घोषणा की थी और मधुसूदन मिस्त्री को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था।
इसके पश्चात कांग्रेस के दोनों खेमों में उम्मीद जागी थी कि जून 2021 तक कांग्रेस को नया पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल जाएगा,लेकिन अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की घोषणा के बावजूद कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने चुनाव कोरोना महामारी की आड़ में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। आज की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि विदेशों से मिली सहायता के नाम पर केंद्रीय सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने भारत को सहायता देने वाले सभी देशों और संगठनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार पूरी तरह से इस मोर्चे पर फेल है।