अमेरिका में पढ़ने के लिए मिली थी तीन करोड़ अस्सी लाख की स्कॉलरशिप
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,13 अगस्त। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में मनचलों द्वारा छेड़खानी के कारण मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी की अकस्मात मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट करती है। उत्तरप्रदेश में मनचलों के बढ़ रहे होंसलों और लचर प्रशासनिक व्यवस्था के कारण देश ने एक मेधावी छात्रा को खो दिया। एसएफआई इस दुःखद व शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा करती है और दोषियों पर शीघ्र कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।
एसएफआई के कु.वि. अध्यक्ष मोहित बूरा ने कहा कि पिछले महीने घोषित हुए परिणामों में सुदीक्षा ने 12वीं कक्षा में 98 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया था। और एचसीएल की तरफ से अमेरिका में पढ़ने के लिए तीन करोड़ अस्सी लाख की स्कॉलरशिप भी मिली थी। शरारती तत्वों के कुकृत्यों के कारण देश की मेधावी बेटी को अपनी जिन्दगी से हाथ धोना पड़ा। बुलंदशहर की यह दुखदायी घटना उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के शासन में मनचलों में कानून के डर के खात्मे को दिखाती है। साथ ही योगी सरकार द्वारा किये जा रहे महिलाओं की सुरक्षा के खोखले दावों की भी भी पोल खोलती है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सुदीक्षा की मृत्यु को मात्र ‘एक सड़क हादसा’ बताया है। उत्तरप्रदेश पुलिस के इस रवैये से महिला अपराधों के प्रति उनकी असंवेदनशीलता का पता चलता है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन छेड़खानी की घटनाओं को गम्भीरता से नहीं लेता। एसएफआई सुदीक्षा भाटी जी के परिवार के साथ खड़ी है। और सरकार से मांग करती है कि सुदीक्षा भाटी के परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले तथा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठाए।