न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सरस्वती घाट पर चौदस व अमावस्या वाले दिन केवल सरल हरियाणा की वेबसाईट से बनवाए गए मूवमेंट पास के तहत ही लोगों का प्रवेश होगा। कोविड-19 के चलते लोगों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिïगत यह फैसला लिया गया है।
अहम पहलू यह कि कोविड-19 की गाईडलाईंस की सख्ती से पालना करनी होगी। एसडीएम सोनू राम ने सोमवार को बातचीत करते हुए कहा कि चौदस व अमावस्या पर कर्मकांड व पिंडदान आदि कार्यों के लिए पास धारकों को ही सरस्वती घाट पर आने की अनुमति दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति बिना मूवमेंट पास के पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि चौदस व अमावस्या के दिन सरस्वती तीर्थ पिहोवा पर काफी मात्रा में श्रद्घालू स्नान एवं पिंडदान के लिए आते है। कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की एक जगह भीड़ एकत्रित न होने के उद्देश्य से लोगों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के आदेश दिए। देश कोरोना महामारी की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वे सरकार व प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें।कोरोना महामारी के बारे में प्रत्येक जन का जागरुक होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन को गंभीरता से लें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपने घरों में सुरक्षित रहें। लॉकडाउन के दौरान सरकार की एडवाइजरी व हिदायतों की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करे। संकट की इस घड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा सभी लोगों की सुविधा के मध्यनजर बेहतर प्रबंध भी किए हुए है। सभी लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाईयां व अन्य जरूरी सामान व्यापक व्यवस्था के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग किसी कारणवश स्वयं को होम आईसोलेट नहीं कर पा रहे, उनके लिए शहर के कुछ कम्यूनिटी सेंटरों में होम आईसोलेशन की सुविधाएं प्रदान की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस की बीमारी से बचाया जा सके।